Home देहरादून मसूरी गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मसूरी गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

देहरादून। आज राज्य आंदोलन के दौरान हुए मसूरी गोलीकांड जोकि इतिहास के पन्नों में काला दिवस के रूप में जाना जाता है, आज के दिन जो राज्य आंदोलनकारी मसूरी गोली कांड में शहीद हुए थे उनको शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मसूरी स्थित शहीद स्थल पर जाकर राज्य आंदोलनकारियों ने उनको नमन किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के मुख्य संरक्षक व प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा खटीमा कांड की बरसी के अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों के पक्ष में कुछ घोषणाओं का स्वागत किया, लेकिन साथ ही आंदोलनकारियों को दी जा रही पेंशन को अपर्याप्त बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अब डबल इंजन की नहीं बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार है लेकिन इन लोगों ने राज्य निर्माण किया उनका सम्मान राशि बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने चिह्नीकरण की प्रक्रिया को बढ़ाए जाने का हार्दिक स्वागत किया है, लेकिन यह कम से कम 6 महीने के लिए बढ़ाई जानी चाहिए थी। उन्होंने मुजफ्फरनगर कांड, खटीमा कांड, श्रीयंत्र टापू कांड और मसूरी कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी और इस कांड के दोषियों को सजा दिलाई जाने हेतु एक नया जांच आयोग गठित किए जाने की भी मांग की। इस अवसर पर मसूरी के पत्रकार जयप्रकाश उत्तराखंडी, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व राज्यमंत्री व चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय संयोजक मनीष कुमार, नवीन जोशी, नरेंद्र, सावित्री नेगी, मीरा भंडारी समेत अन्य राज्य आंदोलनकारी उपस्थित थे।