Home उत्तराखंड अल्मोड़ा नगर में ट्रैफिक व्यवस्था रामभरोसे

अल्मोड़ा नगर में ट्रैफिक व्यवस्था रामभरोसे

अल्मोड़ा।  नगर की ट्रैफिक व्यवस्था रामभरोसे चल रही है। पुलिस का ट्रैफिक पर नियंत्रण नहीं रह गया है। नगर के जाखनदेवी क्षेत्र में सीवर लाइन का कार्य हुआ था जिसके चलते इस क्षेत्र में सड़क खुर्द बुर्द की गई थी जिसके चलते महीनों तक लोग दिक्कत में रहे। दिक्कत से उबरने की उम्मीद के साथ गत सप्ताह से इस क्षेत्र में सड़क सुधारीकरण का कार्य शुरू हुआ है जिसके चलते यह मार्ग चौपहिया वाहनों हेतु बंद रखी गई है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस को बंद से कोई मतलब नहीं है। पुलिस बैरिकेडिंग कर इतिश्री कर लेती है और फिर आँखें मूँद लेती है। शिखर तिराहे से जाखनदेवी तक सीवर लाइन के चलते ख़राब हुई सड़क को इन दिनों सुधारा जा रहा है, जिसके चलते सड़क बंद रखी गई है ताकि कार्य में कोई व्यवधान ना आए और कार्य सुचारु रूप से चलता रहे। हालाँकि दोपहिया वाहनों के आवागमन के लिए छूट दी गई है। मंगलवार को कोतवाल के निर्देश पर नगरपालिका पार्किंग के आगे बैरिकेडिंग कर दी गई। लेकिन बैरिकेडिंग लगाने के बाद पुलिस कहाँ गायब हुई पता नहीं चला। पुलिस बैरिकेडिंग सड़क किनारे हो गई और कई वाहन चालक चौपहिया वाहन लेकर इस सड़क में घुस गए और जाम की स्थिति बन गई। यदि सड़क पर इसी प्रकार वाहन चलते रहे तो सड़क सुधारीकरण में दिक्कत रहेगी और कार्य लम्बा चलेगा, जिससे स्थानीय जनता, राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इस मामले पर ट्रैफिक पुलिस को कड़ा रुख इख़्तियार कर व्यवस्था सुधारनी होगी अन्यथा जाखनदेवी में चल रहा सड़क का कार्य अनावश्यक रूप से लम्बा चलेगा और जनता के लिए दिक्कत रहेगी।

Exit mobile version