Home उत्तराखंड जीबी पंत कृषि विश्विद्यालय को केंद्रीय बनाने की कवायद का व्यापारी कर...

जीबी पंत कृषि विश्विद्यालय को केंद्रीय बनाने की कवायद का व्यापारी कर रहे विरोध

हल्द्वानी : जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की कवायद का व्यापारियों ने विरोध किया है। सीएम को ज्ञापन भेजकर कहा है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने से स्थानीय युवाओं का हक मारा जाएगा। जीबी पंत यूनिवर्सिटी को केंद्र को देने के बजाय प्रदेश सरकार नया केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग करे।देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले एसडीएम कोर्ट परिसर में एकत्र व्यापारियों ने जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि को केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाने की उत्तराखंड कैबिनेट की संस्तुति की निंदा की। कहा कि पंतनगर यूनिवर्सिटी में राज्य के छात्रों के लिए 70 फीसद सीट आरक्षित रहती हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने से राज्य के छात्रों का हक मारा जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा सरकार ने अपने फैसले को नहीं बदला तो व्यापारी आंदोलन करेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को ज्ञापन देने वालों में हर्ष जलाल, जगमोहन चिलवाल, अजय कृष्ण गोयल, विशाल शर्मा, घनश्याम निगल्टिया, मुकेश पडलिया, भवान सिंह धामी, भूपाल सिंह बिष्ट, आदर्श पाल, राजकुमार नेगी, बालम बिष्ट, बालम रावत, केदार सिंह, प्रभा जलाल, मंजू कठायत, प्रीति, हरीश राना, भास्कर सुयाल शामिल रहे।