Home उत्तराखंड तीन दोपहिया वाहन बरामद, एक आरोपी दबोचा

तीन दोपहिया वाहन बरामद, एक आरोपी दबोचा

हरिद्वार। वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर रानीपुर पुलिस ने तीन दोपहिया वाहन बरामद किए है। वाहन अलग-अलग क्षेत्र से चोरी किए गए थे। गैंग के दो सदस्यों को पहले गिरफ्तार किया गया था। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दोपहिया चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी प्रदीप उर्फ लक्की पुत्र जरनैल सिंह निवासी गांव ऐथल पथरी को चिन्मय चौक से पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से मिली बाइक चोरी की होने की बात सामने आई। पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर गांव ऐथल से चोरी की दो अन्य बाइक भी बरामद की गई। बताया कि आरोपी के दो साथियों का पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस टीम में एसआई नंदकिशोर ग्वाडी, दीप गौड़ और विवेक गुसाईं शामिल रहे।