Home उत्तराखंड लंढौरा में पीने के पानी के संकट से मिलेगी राहत

लंढौरा में पीने के पानी के संकट से मिलेगी राहत

रुड़की।  लंढौरा में जल संस्थान की ओर से 71 लाख रुपये की लागत से नया नलकूप लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। विधायक उमेश कुमार और नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. नसीम ने निर्माणाधीन नलकूप का शिलान्यास किया। लंढौरा कस्बे में पानी की सप्लाई के लिए तीन नलकूप लगे हुए हैं। काफी समय से नलकूप नंबर दो काफी कम पानी दे रहा था। पानी के साथ ज्यादा मात्रा में रेत भी आ रहा था। लोगों का कहना है कि पानी की पूर्ति के लिए बिछाई गई लाइन 40 साल पुरानी हो चुकी है। जिससे लीकेज की समस्या बनी रहती है। इन सभी कारणों की वजह से कई साल से नगर में पीने के पानी का संकट बना रहता है। लोगों को पानी की पूर्ति हैंडपंपों से करनी पड़ती है। कुछ दिन पहले नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. नसीम ने इस समस्या के समाधान कराने के लिए विधायक उमेश कुमार से वार्ता की थी।

Exit mobile version