Home उत्तराखंड काम न होने पर निवर्तमान मेयर ने दिया धरना

काम न होने पर निवर्तमान मेयर ने दिया धरना

The outgoing mayor staged a sit-in protest when work was not done
The outgoing mayor staged a sit-in protest when work was not done

हरिद्वार(आरएनएस)।  मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि पिछले साल भी अधिकारियों को इस मामले में अवगत कराया था, लेकिन कुछ नहीं हो रहा। करोड़ों की संख्या में गंगाजल लेने कांवड़िये हरकी पैड़ी पहुंचेंगे। उन्हें खराब सड़कों पर चलना पड़ेगा। शासन, प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए। सिर्फ बंद कमरों में मीटिंग करके कुछ नहीं होगा। धरातल पर कार्य करना चाहिए। पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था से आने वाले श्रद्धालु क्या संदेश लेकर जाएंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बड़े बड़े घड़ों में गंगाजल लेकर जा रहा है और इन्हीं क्षतिग्रस्त रस्ते में उसकी कांवड़ खंडित होने से बची। उन्होंने कहा कि वैसे तो पूरे शहर में सड़कों पर गड्ढे हैं, लेकिन हरकी पैड़ी के आसपास इनको तत्काल भरा जाना चाहिए। इस दौरान आशीष शर्मा, अनुज गुप्ता, बृजमोहन बड़थ्वाल, सुनील कुमार, राजकुमार ठाकुर, दीपक कोरी, वसीम सलमानी, नीलम शर्मा, हरद्वारी लाल, संगम शर्मा, सुमित भाटिया, अमित राजपूत, गौरव शर्मा, सुरेन्द्र सैनी, सुभाष कपिल, मोहित विद्याकुल, देवेश गौतम आदि शामिल रहे।