begins with worship: हल्द्वानी। नववर्ष 2024 के आगमन पर लोगों ने साल के पहले दिन सुबह-सुबह मंदिर, चर्च जाकर पूजा-अर्चना व प्रार्थनाएं कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। सोमवार को नववर्ष के पहले दिन सुबह से ही लोगों का धार्मिक स्थल पहुंचना शुरू हो गया था। रानीबाग स्थित शीतला माता मंदिर, जगदंबा मंदिर, कालूसिद्ध मंदिर, नैनीताल रोड स्थित मैथोडिस्ट व कैथोलिक चर्च सहित नगर के अन्य मंदिरों में बढ़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर भगवान से परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। साथ ही उन्होंने कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते खतरे के खात्मे के लिए भी प्रार्थना की।