Home उत्तराखंड सुशीला इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में धूम.धाम से...

सुशीला इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में धूम.धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Teacher’s Day was celebrated with great pomp at Sushila Institute of Medical Science Nursing and Paramedical College:

शिक्षक दिवस के अवसर पर सुशीला इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज शीशम बाड़ा द्वारा कॉलेज में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर देश के प्रथम उपराष्ट्रपति श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया जिनके जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर श्री तुषार सिंगल ने सभी छात्र.छात्राओं एवं शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि एक शिक्षक ही अपने विद्यार्थियों को अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाता है। इस अवसर पर कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी कुशाल नेगी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा अपने गुरुओं का आदर एवं सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यक्ष श्री संजीव सिंघल, प्रिंसिपल श्रीमती अदिति, शिक्षक वंदना पोखरियाल, ज्योति बोरा, ज्योति पंत, गिलोरी इब्राहिम, रश्मि, कुबेर सोहन, सुनीता, परी रावत, दिव्या, आकृति, आशीष आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version