Home उत्तराखंड औद्योगिक इकाई के भ्रमण के दौरान छात्रों को गुणवत्ता-सुरक्षा की जानकारी दी...

औद्योगिक इकाई के भ्रमण के दौरान छात्रों को गुणवत्ता-सुरक्षा की जानकारी दी गयी

Students were given information on quality and safety during the visit to the industrial unit
Students were given information on quality and safety during the visit to the industrial unit

रुद्रपुर(आरएनएस)।   भारतीय मानक ब्यूरो ओर से जीआईसी के छात्रों को औद्योगिक इकाई का भ्रमण कराकर छात्रों को उत्पादों की गुणवत्ता व सुरक्षा इकाई के बारे में जानकारी दी गयी। देहरादून से पहुंचे रिसोर्स पर्सन दीपक पाण्डेय, जीआईसी के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता शरत चंद्र पंत ने मानव क्लब के प्रतिभावान छात्रों को करम औद्योगिक इकाई के भ्रमण के दौरान व्यवसायिक जीवन के प्रयोग करने के बारे में विस्तार से बताया। करम औद्योगिक इकाई के इंजीनियर अभिषेक भसीन व अन्य ने छात्रों को गुणवत्ता व सुरक्षा से जुड़े हुए समस्त मानकों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी। उत्पादों को क्रय करते समय एक सजग उपभोक्ता के रूप में बरजी जाने वाली सावधानियों व मानदण्डों के बारे में बताया। कहा कि बाजारवादी युग में छात्रों को उपभोक्ता जागरूकता के लिए प्रेरित किया गया। यहां प्रधानाचार्य रवेंद्र कुमार पाठक ने भारतीय मानक ब्यूरो व उत्पादों की गुणवत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।