हरिद्वार(आरएनएस)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने शनिवार को कोतवाली रानीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने कोतवाली भवन और कार्यालय की साफ सफाई की जांच की। साथ ही मेंटीनेंस का निरीक्षण कर राजकीय अभिलेखों को जांचा। इस दौरान एसएसपी ने अभिलेखों को अपडेट रखने के निर्देश दिए।एसएसपी ने कुर्की वारंट के निस्तारण में तेजी लाने, लापता हिस्ट्रीशीटर को खोजने, सीसीटीएनएस में जीडी ऑनलाइन रखने के साथ ही कनेक्टिविटी की कोई समस्या आने पर प्राथमिकता के आधार पर टेक्निकल कमियों का निस्तारण करने पर जोर दिया। महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त कर्मचारियों को उत्तराखंड पुलिस एप और उसके कंटेंट गौरा शक्ति का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार और आगंतुकों विशेषकर महिलाओं के मोबाइल में ऐप डाउनलोड करवाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।