Home उत्तराखंड 29 जुलाई से 3 अगस्त तक  उच्चतम न्यायालय में  विशेष लोक अदालत...

29 जुलाई से 3 अगस्त तक  उच्चतम न्यायालय में  विशेष लोक अदालत का आयोजन

Special Lok Adalat organized in the Supreme Court from 29th July to 3rd August
Special Lok Adalat organized in the Supreme Court from 29th July to 3rd August

चमोली। उच्चतम न्यायालय में 29 जुलाई \से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। सिविल जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार ने बताया कि उच्चतम न्यायालय में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। बताया विशेष लोक अदालत के आयोजन का उद्देश्य अधिक से अधिक लंबित वादों का निस्तारण करना है। जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ देना है‌‌।।उन्होंने यह भी बताया जनपद के किसी भी व्यक्ति का कोई मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है। तो वह 28 जुलाई तक अपने मामले को स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उक्त विशेष लोक अदालत में लगवा सकता है। इस विषय में कोई व्यक्ति जानकारी चाहता है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दूरभाष नंबर पर 01372-251529 तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 15100 व ईमेल dlsa.chamoli@gmail.com पर मेल के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकता है।