Home उत्तराखंड Smuggling wood caught from Peepal Padav range: पीपल पड़ाव रेंज से तस्करी...

Smuggling wood caught from Peepal Padav range: पीपल पड़ाव रेंज से तस्करी कर लाई जा रही लकड़ी पकड़ी

Smuggling wood caught from Peepal Padav range: रुद्रपुर। पीपल पड़ाव रेंज से तस्करी कर लाई जा रही कीमती लकड़ी से लदे पिकअप वाहन को पुलिस ने पकड़ लिया। मौके से तीन लोग फरार हो गए। जबकि पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सोमवार को थानाध्यक्ष राजेश पांडेय ने बताया कि रविवार देर रात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पीपल पड़ाव जंगल से कैलाशपुर होते हुए आ रहे खैर के लट्ठों से भरे पिकअप वाहन को पकड़ लिया गया। वाहन में बिना रवन्ना के 21 खैर के लट्ठे भरे थे। अंधेरा का फायदा उठाकर तीन लोग भाग गए। जबकि पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों पत्थर कुई निवासी शाहिद अहमद और आले हसन को दबोच लिया। वहीं फरार आरोपियों जाकिर, नाजिम और आलम के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बीते दिनों भी पुलिस ने पीपल पड़ाव जंगल से 24 सागौन के लट्ठों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा था। टीम में थानाध्यक्ष राजेश पांडेय, बसंत प्रसाद, मदन सिंह, संजीव कुमार आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।