Home उत्तराखंड SIMS नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज ने किया वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंशन मंच के...

SIMS नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज ने किया वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंशन मंच के दौरान छात्र-छात्राओं के लिए मेंटल हेल्थ पर कार्यक्रम

सुशीला इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज शिशमबाड़ा देहरादून में फोर्गिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी कर्मा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंशन मंच के दौरान कॉलेज में छात्राओं के लिए मेंटल हेल्थ पर कार्यक्रम किया। जिसमें डॉक्टर पवन शर्मा सदस्य मानसिक स्वास्थ्य पुनर्विलोकन बोर्ड राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा छात्र-छात्राओं को मानसिक तनाव के कारण व इसमें क्या.क्या कदम उठा सकते हैं तनाव में कमी एवं इसके निवारण की जानकारी दी और कहा कि हर समस्या या तनाव का समाधान आत्महत्या नहीं बल्कि हमें तनाव कम करने के उपाय को खोजना है और इससे बचना है और अपने आसपास यदि कोई तनाव में है और वह कोई गलत कदम आत्महत्या जैसी ने उठाएं हमें उसे तनाव से बाहर निकलने में मदद करना चाहिए ताकि हम उसकी जान बचा सके। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य श्रीमती अदिति अध्यक्ष श्री संजीव सिंगला डायरेक्टर श्री तुषार सिंघल जनसंपर्क अधिकारी श्री कुशाल नेगी एवं समस्त कॉलेज स्टाफ उपस्थित थे संस्था के शिवाजी राव ने 20 कार्यक्रम को संबोधित किया।