Home मनोरंजन Shahrukh Khan: Jawan के बाद Don 3 पर काम शुरू करेंगे Shah...

Shahrukh Khan: Jawan के बाद Don 3 पर काम शुरू करेंगे Shah Rukh Khan?

Shahrukh Khan:  बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। 300 करोड़ के बजट में बनी ‘जवान’ ने महज 9 दिनों में 400 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की कहानी से लेकर शाहरुख खान के एक्शन पर दर्शक सीटियां बजा रहे हैं, जिस वजह से मेकर्स भी खुश हैं। वहीं, अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या ‘जवान’ के बाद शाहरुख खान फिल्म ‘डॉन 3’ (Don 3) की शूटिंग में बिजी होने वाले हैं। यह सवाल उनके नए हेयर स्टाइल की वजह से खड़े हुए हैं, जो ‘जवान’ की शानदार प्रेस कॉन्फ्रेस में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का देखने के लिए मिला था। उनके इस नए लुक ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है।

शाहरुख खान का नया हेयर स्टाइल वायरल

दरअसल, बीती रात ‘जवान’ (Jawan) की सफलता पर फिल्म के मेकर्स ने एक शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें जवान की स्टार कास्ट नजर आईं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान का नया अवतार देखने के लिए मिला। जहां अब तक शाहरुख अपने नॉर्मल हेयर कट में दिखे हैं, तो इस बार किंग खान के बाल लंबे थे। एक्टर ब्लैक एंड व्हाइट कोट पैंट में नजर आए। उन्होंने अपने बालों के बहुत सारे पार्टिशन किए हुए थे, जिसे पिन की मदद से क्लासी लुक दिया हुआ था। शाहरुख इस यूनिक हेयर स्टाइल में पहली बार ही दिखे हैं और आते ही उन्होंने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सोशल मीडिया पर शाहरुख के इस नए अवतार की फोटोज जमकर वायरल हो रहीं हैं।

Exit mobile version