Home उत्तराखंड सचिव युगल किशोर ने केदारनाथ धाम में जांचीं व्यवस्थाएं

सचिव युगल किशोर ने केदारनाथ धाम में जांचीं व्यवस्थाएं

Secretary Yugal Kishore inspected the arrangements at Kedarnath Dham
Secretary Yugal Kishore inspected the arrangements at Kedarnath Dham

रुद्रप्रयाग।  केदारनाथ यात्रा के लिए नोडल अधिकारी एवं सचिव संस्कृति आईएएस युगल किशोर पंत ने केदारनाथ धाम पहुंचकर यात्रा तैयारियों को लेकर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने संबंधित अफसरों के साथ बातचीत की और ढाई घंटे केदारनाथ में रहने के बाद वापस लौट आए। इससे पहले उन्होंने ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भी व्यवस्थाओं को लेकर बीकेटीसी कार्मिकों से बातचीत की। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुल जाएंगे। यात्रा तैयारियों को पटरी पर लाने की कवायदें शुरू हो गई है। गुरुवार देर शाम जनपद पहुंचे सचिव युगल किशोर ने ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में यात्रा तैयारियों को लेकर जानकारी ली। उन्होंने यहां तीर्थयात्रियों की मूलभूत सुविधाओं पेयजल, विद्युत, संचार, परिवहन, स्वास्थ्य, आवासीय व्यवस्थाओं के साथ ही पार्किंग की स्थिति, केदारनाथ धाम के लिए पैदल मार्ग में घोड़े खच्चर, डंडी सड़क मार्ग की जानकारी ली। शुक्रवार सुबह सचिव हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने लोनिवि के साथ ही अन्य अफसरों के साथ यात्रा को लेकर जानकारी ली। उन्होंने केदारनाथ में पुनर्निर्माण के लिए पहुंची वुड स्टोन और गावर के कार्मिकों से भी बातचीत की। दोपहर साढ़े 12 बजे केदारनाथ पहुंचे सचिव ने ढ़ाई घंटे केदारनाथ धाम में गुजारा जबकि करीब 3 बजे करीब वे वापस लौट आए। इससे पहले ऊखीमठ में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की ओर से केदारनाथ धाम प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान ने सचिव को शीतकालीन पूजा व्यवस्था की जानकारी दी। जबकि केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने केदारनाथ धाम यात्रा के विषय में सचिव के सम्मुख सुझाव रखे। इस मौके पर पुजारी शिवशंकर लिंग, पुजारी टी गंगाधर लिंग वेदपाठी यशोधर मैठाणी,कुलदीप धर्म्वाण सहित समिति के कर्मचारी मौजूद थे। इधर, केदारनाथ धाम में डीडीएमए लोनिवि के ईई विनय झिंक्वाण, तहसीलदार ऊखीमठ प्रदीप नेगी सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।