Home अंतरराष्ट्रीय डेल्टा प्लस वैरिएंट की जांच के लिए कोविड संक्रमित 13 एमबीबीएस छात्रों...

डेल्टा प्लस वैरिएंट की जांच के लिए कोविड संक्रमित 13 एमबीबीएस छात्रों के सैंपल लिए गए

हल्द्वानी : राजकीय मेडिकल कॉलेज में संक्रमित आए एमबीबीएस के 19 छात्र-छात्राओं में से 13 की जीनोम सिक्वेंसिंग जांच होगी। इसके लिए सैंपल लिए गए हैं। फिलहाल मेडिकल कॉलेज में तीन दिन की जांच में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस की पहचान के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है।राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 19 लोग संक्रमित मिले थे। इनमें सभी की हालत ठीक है। अब इन लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए सैंपल वायरोलॉजी लैब के जरिये नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) दिल्ली भेजे जा रहे हैं। इसमें डेल्टा प्लस वैरिएंट का पता लगाया जा सकेगा। पिछले बार एनसीडीसी भेजे गए 15 सैंपल में जिले के तीन लोगों में डेल्टा प्लस सब वैरिएंट के तीन मामले सामने आए थे। वहीं इस समय एसटीएच में कोरोना संक्रमित 11 मरीज भर्ती हैं। इसमें एक बच्चा भी शामिल है।एक ओर वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है, वहीं मिनी स्टेडियम में दो केंद्र बनाए गए हैं। वहां पर वैक्सीन लगाने के लिए केवल एक स्टाफ है। एमबीपीजी कॉलेज व खालसा गल्र्स कॉलेज के सेंटर को मिनी स्टेडियम में स्थानांतरित किया गया है।एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि दो सितंबर को जिले के 39 केंद्रों में 21 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बुधवार को साढ़े आठ हजार लोगों को टीका लगाया गया।