Home उत्तराखंड सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दी राजपुर कंडोली निवासी हवलदार मनीष...

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दी राजपुर कंडोली निवासी हवलदार मनीष थापा के निधन पर श्रद्धांजलि

Sainik Welfare Minister Ganesh Joshi paid tribute to the death of Havildar Manish Thapa, resident of Rajpur Kandoli
Sainik Welfare Minister Ganesh Joshi paid tribute to the death of Havildar Manish Thapa, resident of Rajpur Kandoli

देहरादून(आरएनएस)।  सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के राजपुर रोड कंडोली निवासी 36 वर्षीय 1/5 जीआर (एफएफ) के सैनिक मनीष थापा के निधन पर उनके आवास पहुंचकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने परिवारजनों को ढांढस भी बंधाया और परिवार जनों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया। ज्ञात हो कि, सैनिक मनीष थापा 1/5 जीआर (एफएफ) गोरखा राइफल्स में हवलदार थे और वर्तमान में उनकी तैनाती राष्ट्रपति भवन में थी। बुधवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ी और दिल्ली में उनका निधन हो गया था। आज हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जायेगी।
इस दौरान सैनिक का भाई अरुण थापा, पत्नी अंजली थापा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल वीरेंद्र भट्ट, सुरेंद्र राणा, अजय कार्की, आशीष थापा सहित कई संख्या में लोग उपस्थित रहे।