Rishikesh :ऋषिकेश। ऋषिकेश नगर में 29 अगस्त को संस्कृत सप्ताह के तहत संस्कृत शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय प्रबंधकीय शिक्षक संघ ने बैठक कर शोभायात्रा पर मंथन किया। शनिवार को पंजाब सिंध क्षेत्र साधु संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत विद्यालयों व महाविद्यालयों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय प्रबंधकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. जनार्दन कैरवान ने कहा कि 29 अगस्त को संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य में ऋषिकेश नगर में संस्कृत शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसमें ऋषिकेश के समस्त संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र व शिक्षकगण सम्मलित होंगे। इस शोभा यात्रा का शुभारंभ शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं, श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, संस्कृत शिक्षा के निदेशक शिव प्रसाद खाली संयुक्त रूप से करेंगे। यह शोभा यात्रा श्री भरत मंदिर झंडा चौक से प्रारंभ होकर ऋषिकेश नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए त्रिवेणी घाट पर संपन्न होगी। नेपाली संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. ओम प्रकाश पुर्वाल ने कहा कि शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार करना है। बैठक में पंजाब सिंध क्षेत्र साधु संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन भट्ट, जयराम संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य विजय जुगलान, शांतिप्रसाद मैठानी, सुशील नौटियाल, विनायक भट्ट, विपिन बहुगुणा, भरत मंदिर संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र भट्ट, सुभाषचंद्र डोभाल, पुरुषोत्तम कोठारी आदि उपस्थित रहे।