Home उत्तराखंड अनुसंधान कार्य हमेशा समाजोपयोगी होः प्रो. महावीर अग्रवाल

अनुसंधान कार्य हमेशा समाजोपयोगी होः प्रो. महावीर अग्रवाल

Research work should always be useful for the society: Prof. Mahavir Agarwal
Research work should always be useful for the society: Prof. Mahavir Agarwal

हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय में तीन युवाओं ने शोधकार्य पूरा कर लिया। प्रतिकुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल ने कहा कि अनुसंधान कार्य हमेशा समाजोपयोगी होना चाहिए।प्रो. साध्वी देवप्रिया के निर्देशन में स्वामी बजरंगदेव ने सांख्य-योग एवं बौद्ध दर्शन में तुलनात्मक अध्ययन विषय पर शोधकार्य पूर्ण किया। डॉ. अभिषेक कुमार भारद्वाज के निर्देशन में नेहा ने स्थूलकाय प्रतिभागियों में मानव देहमिति एवं मनोवैज्ञानिक मापनों पर परम्परागत वेलनेस चिकित्सा का प्रभाव तथा प्रियांशी कौशिक ने वृद्धावस्था में शारीरिक दशा संतुलन, नींद की गुणवत्ता एवं मनोवैज्ञानिक मापदण्डों पर योग अभ्यास की प्रभावशीलता विषय पर शोधकार्य पूर्ण किया।