Home उत्तराखंड धारी देवी में छूटे काम 30 जनवरी तक पूरा होंगे

धारी देवी में छूटे काम 30 जनवरी तक पूरा होंगे

20.01.2022

सिद्धपीठ धारी देवी के नये मंदिर में छूटे कार्यो को पूरा करने के लिए जीवीके कंपनी ने काम शुरु कर दिया है। सिद्धपीठ धारी देवी का मंदिर बनने के बाद यहां शिफ्ट न होने से श्रद्धालुओं में रोष था। धारी देवी भक्त दीपक उनियाल ने धारी देवी की मूर्ति नये मंदिर शिफ्ट ना होने तथा काम पूरा ना होने पर आमरण-अनशन की चेतावनी दी थी। जिसके बाद धारी देवी मंदिर में छूटा काम शुरु हो गया है। वहीं, धारी देवी के पुजारियों ने 11 फरवरी को धारी देवी की मूर्ति नये मंदिर में शिफ्ट करने का मुर्हत निकाला दिया था। जिसके बाद भी जीवीके कंपनी ने काम में तेजी ला दी है।
सिद्धपीठ धारी देवी की पूजा-अर्चना 2013 में आयी आपदा के बाद से अस्थाई मंदिर में चल रही है। जीवीके कंपनी द्वारा नदी से उठाकर नया मंदिर निर्मित किया गया है। किंतु मंदिर का ढांचा तैयार तो हो गया, किंतु उसके अंदर कई काम छूटे हुए थे, जिस कारण मंदिर शिफ्ट नहीं हो पा रहा था। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक उनियाल ने धारी देवी मंदिर में छूटे काम शुरु होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मंदिर में कुछ ही काम बचे हुए थे, जो समय पर नहीं हो पा रहे थे, इसको लेकर प्रशासन से मांग उठाई गई। जिसके बाद काम शुरु हो पाया है। कहा कि धारी देवी की मूर्ति नये मंदिर में शिफ्ट होने से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। मंदिर के अंदर हवन मंडप सहित अन्य काम होने शुरु हो गये है। कंपनी के ओर से कहा गया है कि 30 जनवरी तक धारी देवी काम पूरा कर दिया जायेगा। मंदिर के पुजारियों द्वारा 11 फरवरी का मुर्हुत निकाला है, इसको देखते हुए मंदिर के समस्त छूटे काम पूरे कर दिये जायेंगे। सिद्धपीठ के पुजारी लक्ष्मी प्रसाद पांडेय ने बताया कि 11 फरवरी को धारी देवी की मूर्ति को नये मंदिर में शिफ्ट कर दिया जायेगा। इसके लिए मंदिर समिति के धार्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल ने भी सहमति दे दी है।

Exit mobile version