Home उत्तराखंड भाजपा ने दिया संगठन की मजबूती पर जोर

भाजपा ने दिया संगठन की मजबूती पर जोर

बीजेपी सांसद एवं सह प्रभारी उत्तराखंड रेखा वर्मा ने पौड़ी में पार्टी संगठन की बैठक ली और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उनके दौरे को आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने पौड़ी में पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया और पार्टी के सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के तहत कोट ब्लाक में सीता माता समाहित स्थल फलस्वाड़ी में सफाई अभियान में भी हिस्सा लिया। संगठन बैठक में पार्टी संगठन को मजबूती पर जोर दिया गया। सह प्रभारी रेखा वर्मा श्रीनगर विधानसभा के बाद पौड़ी विधानसभा पहुंची थी। यहां कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की और उनका स्वागत किया। बैठक में बूथ स्तर पर मजबूती पर जोर दिया गया। साथ ही कहा कि जो पदाधिकारी अवस्थ या अन्य वजहों से सक्रिय नहीं है ऐसे में उन पदाधिकारियों के सहयोग के लिए एक और सहयागी के तौर पर तैनाती की जाए ताकि मिलजुलकर कार्य हो। सर्किट हाउस पौड़ी में उन्होंने कार्यक्रम के बाद पर्यावरण मित्रों को सम्मानित भी किया। जबकि सेवा एंव समर्पण कार्यक्रम के तहत विधायक पौड़ी और पार्टी पदाधिकारियों के साथ फलस्वाड़ी स्थित गदेरे में सफाई अभियान भी चलाया गया। इस दौरान पूरे गदेरे की सफाई की गई।
कार्यक्रम में पौड़ी के विधायक के मुकेश कोली के साथ ही जिला अध्यक्ष बीजेपी सम्पत सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिला महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार पोरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद टम्टा,ब्लाक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी,मंडल पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम,अध्यक्ष कोट अनिल गुंसाई, सुषमा रावत सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version