Home उत्तराखंड मतदान स्थलों का पुलिस ने निरीक्षण किया

मतदान स्थलों का पुलिस ने निरीक्षण किया

12.01.2022

विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। सीओ ने मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थों से कहा कि चुनाव के समय किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। सीओ पंकज गैरोला ने अधीनस्थों को साथ लेकर नगर क्षेत्र के सभी मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। आने-जाने वाले रास्तों, वहां की व्यवस्थाओं को जांचा। साथ में यह भी देखा गया कि मौके पर पेयजल तथा शौचालय आदि की व्यवस्था है या नहीं।
सीओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी मतदान स्थलों का निरीक्षण किया गया। जहां कहीं पर भी शौचालय या बिजली आदि की व्यवस्था नहीं है। इनकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके साथ ही सभी स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था हो यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को सूचीबद्ध करने का कार्य पूरा हो चुका है। अब इन लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोगों के खिलाफ धारा 110 जी के तहत तथा कुछ के खिलाफ गुंडा ऐक्ट तथा सीआरपीसी की अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ शहर चौकी प्रभारी मनोज कुमार तथा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version