Home उत्तराखंड संक्रमण के बीच सतर्कता से ड्यूटी करें पुलिसकर्मी

संक्रमण के बीच सतर्कता से ड्यूटी करें पुलिसकर्मी

12.01.2022

कोरेना की तीसरी लहर के बीच उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान 14 फरवरी को होगा। इसके लिए ऋषिकेश पुलिस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने पुलिसकर्मियों को कहा कोरोना के बीच ड्यूटी करना कड़ी चुनौती है। ऐसे में कोरोना से बचाव कर सतर्कता से ड्यूटी करें। मंगलवार को आगामी विस चुनाव को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ढौंडियाल ने कोतवाली में पुलिसकर्मियों का सम्मेलन किया। कहा कि विस चुनाव कोरोना के साए के साथ इस बार हो रहे हैं। यह पुलिस के लिए एक चुनौती भी है। लिहाजा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने विस चुनाव को निर्विघ्न कराने के आवश्यक दिशा निर्देश भी मौके पर दिए। मौके पर कोतवाल रवि सैनी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला सहित चौकी प्रभारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Exit mobile version