Home उत्तराखंड पछुवादून में मिले 14 कोरोना संक्रमित

पछुवादून में मिले 14 कोरोना संक्रमित

12.01.2022

पछुवादून में मंगलवार को दो बच्चों समेत 14 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब पछुवादून में सक्रिय मरीजों की संख्या पचास हो गई है। मंगलवार को मिले सभी कोविड मरीजों को आवश्यक दवाई देकर होम आइसोलेशन में रखा गया है।
उप जिला चिकित्सालय के नोडल अधिकारी शमशेर सिंह चौहान ने बताया कि कुंजा में एक आठ वर्षीय बच्ची में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही एनटनबाग, मेहूवाला, एनफील्ड, कालसी से एक-एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि कल्याणपुर और डाकपत्थर से दो लोग संक्रमित मिले हैं। अंतर्राज्यीय सीमा पर चेकिंग के दौरान पटना निवासी एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, सीएचसी सहसपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रदीप उनियाल ने बताया कि सहसपुर थाना कालोनी में रहने वाले पुलिस कर्मियों के दो परिजनों समेत चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पुलिस कर्मी के संक्रमित परिजनों में एक बच्ची और एक महिला शामिल हैं। जबकि एक सेलाकुई और एक देहरादून का व्यक्ति भी कोविड जांच के दौरान संक्रमित मिला है। डा. उनियाल ने बताया कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए सावधानी बरती जानी जरूरी है। घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करना, समय-समय पर साबुन से हाथ धोने के साथ ही खांसी, जुखाम, बुखार की शिकायत होने पर डॉक्टर की सलाह ली जानी जरूरी है। इसके साथ ही बेवजह घर से बाहर निकलने से भी परहेज किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

Exit mobile version