सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर डॉ. सुधीर कुमार के नेतृत्व में टीम ने लंढौरा में मेडिकल स्टोरों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान तीन मेडिकल स्टोरों पर बड़े पैमाने पर अनियमितता पाई गई। जिस पर तीनों मेडिकल स्टोरों को सील कर दिया गया है।
गुरुवार को सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर डॉ. सुधीर कुमार के नेतृत्व में टीम ने लंढौरा बस अड्डे के पास मंगलौर मार्ग पर स्थित तीन मेडिकल स्टोरों पर छापामार कार्रवाई की। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि तीनों स्टोरों में बड़ी मात्रा में ऐसी दवाई मिली है जिनका न तो खरीद बिल मिला है न ही बिक्री बिल। ड्रग इंस्पेक्टर का कहना है कि पकड़ी गई दवाइयों को एमबीबीएस डॉक्टर के पर्चे पर ही बिक्री की जा सकती है। इन दवाइयों में अधिकतर दवाई नशा करने वाली है। मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट भी नहीं मिले है। कार्रवाई के दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा। कार्रवाई होती देख कस्बा और आसपास के गांव में संचालित मेडिकल स्टोर स्वामी अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि तीनों मेडिकल स्टोरों को सील करने के साथ लाइसेंस निरस्तीकरण के डीएलए को रिपोर्ट भेजी जाएगी। टीम में डीआई मानवेंद्र सिंह राणा, डीआई अनिता भारती, संजय नेगी, योगेंद्र सिंह, बीसी पंत, एफडीए विजिलेंस शामिल रहे।