Home उत्तराखंड आप नेता बाली की काशीपुर नव परिवर्तन पद यात्रा छह से

आप नेता बाली की काशीपुर नव परिवर्तन पद यात्रा छह से

05.01.2022

आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली छह जनवरी से  विधानसभा क्षेत्र में काशीपुर नव परिवर्तन पद  यात्रा निकालेंगे। जिसका ग्राम पैगा स्थित सरकारी स्कूल से शुभारंभ होगा।  जो गांव पैगा के बेहद में मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में  आप नेता बाली ने कहा कि  यह पदयात्रा 19 जनवरी तक यानि  14  दिन चलेगी।  पद यात्रा के दौरान  वह पूरे विधानसभा क्षेत्र में गली मोहल्लो में घूम  कर और चौपालों पर बैठकर जन समस्याओं से रूबरू होंगे । पद यात्रा के दौरान वह रात भी क्षेत्र में गुजारेंगे। कहा कि   अब तक काशीपुर से भाजपा इसलिए  चुनाव जीतती चली आ रही है  क्योंकि उसके सामने कांग्रेस के रूप में कमजोर विपक्ष होता था लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी का सीधा मुकाबला भाजपा से रहेगा और जनता के निर्णय के  आगे उसे इस बार मुंह की खानी पड़ेगी  । इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष  ऊषा खोखर, सोहेल अब्बास,  अभिताभ सक्सैना, अमित सक्सेना , मनोरथ लखचोरा,डॉ विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version