04.01.2022
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला फूंका। काली पट्टी बांधकर धरना-प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार पूरी तरह फेल है। लोगों को कर्ज में धकेला जा रहा है। जिसका खामियाजा उसे जनता देगी।
सोमवार को कांग्रेसी जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में एसबीआई तिराहे पर एकत्र हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी इस वक्त चरम पर है। गरीबों के घर में चूल्हा जल पाना मुश्किल हो गया है। बेरोजगारी ने युवा त्रस्त हैं। डबल इंजर की सरकार को जनता से कोई लेना-देना नहीं रह गया है। वह अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश सिंह ऐठानी, बालकृष्ण, भगवत रावल, महेश पंत, भूपेश खेतवाल, कवि जोशी, गीता रावल, सुनील पांडे, रणजीत दास, धीरज कोरंगा, बबलू नेगी, कुंदन गोस्वामी, विनोद पाठक, हरीश त्रिकोटी आदि मौजूद थे।