Home उत्तराखंड भूमिहीनों ने भूमि आवंटन की मांग को लेकर नगर में जुलूस निकाला

भूमिहीनों ने भूमि आवंटन की मांग को लेकर नगर में जुलूस निकाला

04.01.2022

उत्तराखंड भूमिहीन खेतीहर मजदूर बहुधंधी समिति ने नगर में जुलूस निकाल कर पात्र भूमिहीनों को भूमि आवंटित करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया। साथ ही शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। समिति की अध्यक्ष वंदना कुशवाह ने आरोप लगाया प्रशासन झूठे आश्वासन देकर भूमिहीनों के हितो के साथ खिलवाड़ कर रहा है।सोमवार को सैकड़ो की संख्या में भूमिहीन जुलूस की शक्ल में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने ज्ञापन देकर कहा वे वर्ष 2002 से लगातार भूमिहीन भूमि आवंटन को लेकर संघर्ष कर रहे है। लेकिन प्रशासन उनके हितों के साथ खिलवाड़ कर रहा है। कहा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी वर्ष 2005 में भूमिहीनों की मांग का समर्थन किया था। वहीं, पिछले दिनों एसडीएम ने सात सदस्यों का पैनल बना कर भूमिहीनों से आवेदन पत्र लिए थे। लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान उन्होंने पात्र भूमिहीनों को भूमि आवंटित किए जाने की मांग की। यहां नन्दलाल, निर्मला, छेदालाल, कमल, मंगलीराम, संजीव, सुरेन्द्र सचिन लक्खा सिंह रहे।

Exit mobile version