Home उत्तराखंड बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली

बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली

22.12.2021

बार एसोसिएशन ऋषिकेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ के दौरान कहा कि पद की गरिमा बनाएं रखेंगे, अधिवक्ताओं के हित और कल्याण के कार्य करते रहेंगे।मंगलवार को कोर्ट परिसर स्थित बार भवन में आयोजित शपथ ग्रहण में मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता मोहन पैन्यूली ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण, महासचिव सुनील नवानी, उपाध्यक्ष पुष्कर चंद्र बंगवाल, संयुक्त सचिव शरद कुमार, कोषाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सेमवाल, पुस्तकालय अध्यक्ष कुलदीप सिंह रावत, ऑडिटर मोहित शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में शामिल बार काउंसिल उत्तराखंड के सदस्यों के सामने ऋषिकेश बार एसोसिएशन से जुड़ी चैंबर आदि की समस्याएं भी रखी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण और महासचिव सुनील नवानी ने बार काउंसिल उत्तराखंड के सदस्य राकेश गुप्ता, मनमोहन लांबा और चंद्रशेखर तिवारी को गंगाजली भेंटकर सम्मानित किया। मौके पर सहायक चुनाव अधिकारी सीबी हटवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता शीशराम कंसवाल, महावीर नेगी, पूर्व अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला, चौधरी ओंकार सिंह, सुभाष भट्ट, जय सिंह रावत, एसएस खरोला, अतुल यादव, राकेश पारछा, पवन शर्मा, अमित वत्स, तारा राणा, कृष्णा खत्री, बरखा, मीनाक्षी नेगी, आरती मित्तल, सुनीता कश्यप आदि मौजूद रहे।