Home उत्तराखंड 21.10 ग्राम स्मैक संग युवक गिरफ्तार

21.10 ग्राम स्मैक संग युवक गिरफ्तार

17.12.2021

एसओजी टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को इसमें के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार की देर शाम काशीपुर की एसओजी टीम व्यस्त कर रही थी। इस दौरान थाना साल के पास सैयद बाबा की छोटी मजार से कुछ दूर एक युवक टीम को देखकर भागने लगा। टीम ने उसको दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से पानी में रखी 21.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कोतवाली पुलिस ने अशोक जी की तहरीर के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसओजी प्रभारी रविंद्र बिष्ट ने बताया कि आरोपी युवक खड़कपुर देवीपुरा निवासी एक युवक से 1600 प्रति ग्राम में लाता था और ₹2100 में लोगों को बेचता था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।