11.12.2021
सीडीएस बिपिन रावत के निधन से समूचे देश के साथ ही ऋषिकेश में भी शोक की लहर है। शुक्रवार को विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को नीलकंठ महादेव मंदिर समिति व नीलकंठ व्यापार सभा ने मंदिर के महंत सुभाष पुरी के सानिध्य में सैन्य अधिकारियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और सीडीएस बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। महंत सुभाष पुरी ने कहा कि जनरल रावत की कमी को पूरा करना असंभव है। यह देश व उत्तराखंड के लिए बड़ी क्षति है। मौके पर मंदिर के पुजारी शिवानन्द गिरी, व्यापार सभा के सचिव पूर्ण सिंह पयाल, कोषाध्यक्ष अवनीश नौटियाल, सुमित पंवार आदि उपस्थित थे। उधर, जानकी सेतु पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर बृजेश गिरी, राकेश सेंगर, मनीष डिमरी, संकर नौटियाल आदि उपस्थित रहे।