09.12.2021
आयकर विभाग देहरादून की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार को साइक्लोथॉन (साइकिल रैली) का आयोजन किया गया। इसमें हर उम्र के प्रतिभागितयों ने जोश दिखाया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए।
आयकर विभाग कार्यालय से सुबह सात बजे साइक्लोथॉन शुरू हुई। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश (पश्चिम एरिया) एवं उत्तराखंड प्रभार के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त शिशिर झा ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतिभागियों के जोश और उत्साह की तारीफ की। समय-समय पर ऐसे आयोजनों पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी अरुण कुमार सूद ने कहा कि युवाओं को नशे बचाने के लिए खेल एक अच्छा जरिया बन सकता है। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना होगा। मुख्य आयकर आयुक्त देहरादून विपिन चंद्र ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया। रैली की शुरुआत सुभाष रोड स्थित आयकर भवन से हुई, जो कि कैनाल रोड होते हुए साईं बाबा मंदिर के पिछले साइड से वापस कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
इस साइक्लोथॉन में आयकरदाता, टैक्स प्रोफेशनल्स सहित खिलाड़यों ने हिस्सा लिया। इसमें ओएनजीसी विशेष सहयोगी रहा। प्रधान आयकर आयुक्त सुनील वर्मा ने आभार जताया। इस मौके पर आयकर आयुक्त (अपील) नरेंद्र सिंह जंगपांगी, संयुक्त आयकर आयुक्त डॉ. टीएस मपवाल, अतिरिक्त आयकर आयुक्त पूनम शर्मा, एनसी उपाध्याय, आयकर अधिकारी मुख्यालय विपिन भट्ट आदि मौजूद रहे। इंस्पेक्टर प्रताप सिंह बिष्ट और कार्यालय अधीक्षक पूनम डंगवाल ने संचालन किया। सिनमिट कम्युनिकेशन की ओर से इवेंट मैनेजमेंट किया गया।