Home उत्तराखंड आयुष क्रिकेट टीम को हराकर, दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी बनी चैंपियन

आयुष क्रिकेट टीम को हराकर, दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी बनी चैंपियन

08.12.2021

मॉम्स क्रिकेट एकेडमी गौहरीमाफी में 17 दिवसीय प्रथम अंडर-19 राम पंजवानी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी ने आयुष क्रिकेट टीम को 26 रनों से मात देकर चैंपियनशिप हासिल की। मॉम्स क्रिकेट एकेडमी गौहरीमाफी में आयोजित प्रथम अंडर-19 राम पंजवानी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबला आयुष क्रिकेट और दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। आयुष क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट खोकर 183 रन बनाए। इसमें एसएम शैफान ने 47, समीर चमलवान ने 36 और संस्कार रावत ने 34 रनों का योगदान दिया। वहीं आयुष क्रिकेट के विनायक बलूनी ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया। उसके बाद 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयुष क्रिकेट की टीम 38.4 ओवरों में 157 रनों पर आल आउट हो गई। टीम के लिए विपिन सैनी ने 28 और प्रियांशु कठैत ने 27 रनों की पारी खेली। दून बलूनी की ओर से अभिषेक शुक्ला ने 3 और उत्कर्ष यादव ने 2 विकेट लिए। अभिषेक शुक्ला को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन राज्यवर्द्धन सिंह, बेस्ट बॉलर सक्षम यादव, बेस्ट क्षेत्ररक्षक विकास यादव व बेस्ट कीपर का खिताब संस्कार रावत ने जीता। मैच में निर्णायक की भूमिका विनय कुमार व अमरजीत सिंह ने निभाई। समापन समारोह में मुख्य अथिति समाजसेवी पीसी वर्मा, सचिव डीसीए विजय प्रताप मल्ला, सीएयू संचालन सचिव सुमित डोभाल, संयुक्त सचिव अनिल डोभाल, सचिव डीसीए हरिद्वार अनिल मोहन बर्तवाल ने विजेता टीम और खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मॉम्स के निदेशक अर्पित पंजवानी ने विजेता टीम को ट्रॉफी दी।