Home उत्तराखंड डीएम की बैठक में जिले के उद्योग विकास पर हुई चर्चा

डीएम की बैठक में जिले के उद्योग विकास पर हुई चर्चा

07.12.2021

डीएम इवा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र, प्राधिकृत समिति और एकल खिड़की सुगमता की बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने उद्योग विभाग के नाम पर होने वाले प्लाटों की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस दौरान एकल खिड़की से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा भी की। जिला कार्यालय सभागार में आहूत बैठक में औद्योगिक क्षेत्र ढालवाला में बन्द पड़ी इकाइयों और हिलट्रॉन सेंटर की भूमि वस्तुस्थिति की जांच के लिए गठित संयुक्त समिति की रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान बताया गया कि वर्तमान में 6 इकाइयों में रोड मास्टर स्ट्री लिमिटेड, उत्तरांचल उद्योग, एचएल पेपर्स लिमिटेड, डंगवाल ग्रामोद्योग संस्था और मखीजा इंडस्ट्रीज चालू अवस्था में नहीं है। जबकि समृद्धि टी कम्पनी प्रालि. के प्लाट संख्या एफ-5 पर खाद्य समग्री का गोदाम चल रहा है। इसके अलावा शैफर इनैक्ट्रो इंजीनियर प्रालि का प्लॉट संख्या 2 खाली है। सरोठ में कुछ प्लॉट ऐसे बताए गए हैं जो कि उद्योग विभाग के नाम पर दर्ज नहीं हुए हैं। जिस पर डीएम ने एसडीएम टिहरी को एक माह के भीतर प्लाटों को उद्योग विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिये। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद स्तरीय लघु उद्योग, हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में पुरस्कार चयन को उद्यमियों का चयन किये जाने पर चर्चा हुई। उत्तराखंड एकल खिड़की सुगमता की समीक्षा के दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र महेश प्रकाश ने बताया कि एकल खिड़की व्यवस्था से अब तक 358 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। जिसमें से शत-प्रतिशत का निस्तारण किया गया है। प्राप्त आवेदनों में 240 सेवा क्षेत्र की प्रस्तावित व पंजीकृत इकाइयां हैं। जबकि 118 निर्माण क्षेत्र की इकाइयां शामिल है। अब तक प्रस्तावित व पंजीकृत इकाइयों के माध्यम से 799.41 करोड़ का पूंजी निवेश हुआ है। जिससे 3507 पुरुषों व 367 महिलाओं को रोजगार मिला है। बैठक में सीडीओ नमामि बंसल, पीडी आनन्द भाकुनी, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम अपूर्वा सिंह, ईई लोनिवि केएस नेगी, लीड बैंक अधिकारी मारवाह उपस्थित रहे।