Home उत्तराखंड अम्बरीष कुमार विचार मंच ने किया शहीद भगत सिंह को नमन

अम्बरीष कुमार विचार मंच ने किया शहीद भगत सिंह को नमन

हरिद्वार। शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर अम्बरीष कुमार विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने रोड़ी बेलवाला स्थित शहीद पार्क में शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश को आजादी दिलाने में उनके योगदान व बलिदान को नमन करते हुए देश सेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा देश को अंग्रेजों की दासता से आजाद कराने के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले राष्ट्र नायक भगत सिंह की शहादत के बाद पूरे देश में क्रांति की लहर दौड़ गयी। जिसके परिणाम स्वरूप अंग्रेजों को भारत छोड़कर भागना पडा। वरूण बालियान व पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले शहीद भगत सिंह व अन्य क्रांतिकारियों के बलिदान से ही देश का आजादी मिली। शहीदों के बलिदान को देश कभी भूला नहीं पाएगा।
मंच के पदाधिकारियों ने पार्क की दुर्दशा पर नाराजगी जताते हुए एचआरडीए पर प्रदर्शन कर जल्द से सुधारने की मांग की। मुरली मनोहर ने कहा कि पार्क के चारों और गंदगी का साम्राज्य है। शहीद भगत सिंह की जयंती का अवसर होने के बावजद प्राधिकरण ने पार्क की साफ सफाई तक नहीं करायी। पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू का पहला भाषण व इंदिरा गांधी का अंतिम भाषण शिलापट पर अंकित किया जाना था। जिसे अब तक अंकित नहीं किया गया। यदि जल्द से जल्द पार्क की दशा नहीं सुधारी गयी तो मंच के कार्यकर्ता प्राधिकरण कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर देवाशीष भट्टाचार्य, पार्षद राजीव भार्गव, उत्कर्ष वालिया, सुनील कुमार धर्मपाल सिंह ठेकेदार गुलबीर सिंह, सोम त्यागी, अशोक गुप्ता, पार्षद अनुज सिंह, विशाल शर्मा, पार्षद इसरार सलमानी, संजय बाल्मीकि, सोनू शर्मा, हेमंत चंचल, अमित चंचल, अंकित चौहान, सोहेल अख्तर कुरैशी, पार्षद सचिन कुमार, दीपक कोरी, गोविंद कोरी, अनंत पांडे, याज्ञिक वर्मा, प्रदीप त्यागी, सुनील कुमार, ऋषभ वाल्मीकि, बलराम कड़क, अमित शर्मा, मोहित चौधरी, दीपक कुमार आदि शामिल रहे।

Exit mobile version