Home उत्तराखंड विश्व विकलांगता दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

विश्व विकलांगता दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

04.12.2021

विश्व विकलांगता दिवस पर पहल एक आगाज संस्था की ओर से जीवनगढ़ स्थित धर्मशाला में संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें दिव्यांगजनों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही सरकार से समाधान की मांग की गई। संस्था के अध्यक्ष अफजल बेग ने कहा कि शारीरिक तौर पर अक्षम जनों का सिर्फ नाम ही बदला गया है। उनकी स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली पेंशन भी समय पर नहीं मिल पाती है। उन्होंने सरकार से दिव्यांग जनों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने की मांग की है। संगोष्ठी में यूडी, आईडी कार्ड बनाने पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही सहायता उपकरण के लिए दिव्यांग जनों का चिह्नीकरण किया गया। सचिव दीपक कुमार, हसीन खान, रहनुमा, इश्तियाक, अजमल, सुमित भट्ट, जीशान, गुलशाद आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर, सहसपुर ब्लॉक सभागार में आकाश विकलांग सेवा समिति की ओर से पूर्ण सहभागिता और समानता विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को कांग्रेस नेता राकेश नेगी ने सम्मानित किया। समिति के अध्यक्ष सुंदर थापा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र प्रसाद, अकरम सलमानी, मीना बिष्ट, लक्ष्मी, जितेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।