03.12.2021
दिव्यांग होते हुए भी अपनी मेहनत के बल पर ई रिक्शा खरीदने एवं उसको चलाकर अपना व परिजनों का पालन पोषण करने वाले बरहैनी के दिव्यांग छोटे सैनी का समाजसेवियों ने विश्व दिव्यांग दिवस पर सम्मान किया। शुक्रवार को विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर बरहैनी के समाजसेवी वीरेंद्र बिष्ट तथा व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष भोला खुल्लर बरहैनी में रहने वाले दिव्यांग छोटे सैनी के आवास पर पहंुचे जहां पर इन लोगों ने छोटे सैनी को शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि छोटे सैनी दिव्यांग है लेकिन उन्होंने कभी भी अपने परिश्रम के आगे दिव्यांगता नहीं आने दी। वीरेंद्र ने बताया कि छोटे सैनी ने पहले मेहनत मजदूीर कर ई रिक्शा खरीदा अ बवह दिन रात ई रिक्शा चलाकर अपना व परिजनों का पालन पोषण शानदार तरीके से कर रहा है। वहीं भोला खुल्लर ने कहा कि छोटे सैनी ऐसे लोगों के लिये एक आदर्श हैं जो मानसिक दिव्यांग होते हैं और मेहनत मजदूरी से कोसो दूर भागते है। वहीं अपने सम्मान पर छोटे सैनी ने समाजसेवियों का अभिवादन किया।