Home उत्तराखंड “सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास, सबका प्रयास” विषय पर हुआ जिला...

“सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास, सबका प्रयास” विषय पर हुआ जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में रूलक राजपुर रोड़ देहरादून में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय यह था “सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास, सबका प्रयास” जिला स्तरीय प्रतियोगिता में देहरादून के सभी विकासखण्डों से कुल 18 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में न्यायाधीश डॉ० योगेश धसमाना पूर्व जिला युवा अधिकारी नेहरू केन्द्र एवं डॉ० अन्जली वर्मा सहायक प्रध्यापक एम0जी0एम0 महाविद्यालय डोईवाला और रेखा पुंडीर प्रगति महिला संस्थान की सचिव निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे, जिसमें से भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 5000 रूपये, द्वितीय स्थान 2000 रूपय,े तृतीय स्थान 1000 रूपये है इसके अलावा तीनों विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए और पुरस्कार राशि खाते में डाली जाएगी। प्रथम विजेता को प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। जिनमें प्रथम विजेता अंशिका रावत, द्वितीय विजेता उज्जवल शर्मा एवं तृतीय विजेता सृष्टि नौटियाल रहे।
बताया गया है कि रूलक के अध्यक्ष पदमश्री अवधेश कौशल ने प्रतिभागियों को विजेता पुरस्कार वितरण किए। इस भाषण प्रतियोगिता में उपस्थित जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों एवं न्यायाधीश का धन्यवाद किया, प्रतियोगिता कार्यक्रम में अवधेश शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता प्रवेश लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केन्द्र और राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राशि, तुषार, ऐष्वर्य शुभम, प्रदीप, सुमन सिंह बिष्ट, आशुतोष आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version