Home उत्तराखंड वस्त्र दान शिविर का आयोजन किया

वस्त्र दान शिविर का आयोजन किया

एचएनबी गढ़वाल विवि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बिड़ला परिसर के तत्वावधान में एक दिवसीय वस्त्र दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एनआईटी परिसर श्रीनगर में जरूरतमंद मजदूरों के बच्चों और परिजनों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। कार्यक्रम में एनएसएस समन्वयक ओके बेलवाल ने बताया कि एनएसएस इकाई की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़े एकत्रित करने के लिए ड्रॉप बॉक्स लगाए गए हैं। जिसमें लोगों द्वारा कपड़े डाले जा रहे हैं और स्वयंसेवकों द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद लोगों तक कपड़े पहुंचाने का काम किया जाता है। स्वयंसेवियों की इस मुहिम में उनका उत्साहवर्धन एवं उन्हें सहयोग करने पहुचे डीएसडब्ल्यू प्रो. पीएस राणा, डीन विज्ञान प्रो आरसी डिमरी एवं परीक्षा नियंत्रक अरुण रावत ने जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण किए और प्रशंसा करते हुए कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा शानदार पहल की है जिसका सीधा लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा। विशेष रूप प्रतिवर्ष ठंड के मौसम को देखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बिड़ला परिसर द्वारा वस्त्र दान किया जाता है । इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किरण वर्मा, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. सौरभ यादव, स्वयंसेवी वैभव सकलानी, अक्षिता अग्रवाल, आशुतोष नेगी, गौरव, शिवानी सहित 50 स्वयंसेवियो ने भाग लिया।