Home उत्तराखंड बाजपुर की मनदीप ने पैरा बेडमिंटन में जीता गोल्ड

बाजपुर की मनदीप ने पैरा बेडमिंटन में जीता गोल्ड

पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनदीप कौर ने अफ्रीका के युगांडा में हुई छह दिवसीय पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर देश, प्रदेश और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विदेशी धरती पर स्वर्ण जीतकर स्वदेश लौटी मनदीप कौर का शुक्रवार को शेरवीर जिम बाजपुर में जोरदार स्वागत किया गया। मनदीप के भाई विश्व चैंपियन पैरा खिलाड़ी दलजीत सिंह गोराया ने बताया 16 से 21 नवंबर तक हुई इस प्रतियोगिता में करीब 16 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें भारत की तरफ से खेलते हुए मनदीप कौर ने एसएन-3 वर्ग में कांस्य, जबकि डबल्स में स्वर्ण पदक जीतकर देश प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मनदीप इससे पहले भी थाईलैंड 2020 व दुबई 2021 में दो बार भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। मनदीप ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच द्रोणाचार्य अवार्डी गौरव खन्ना (लखनऊ) को दिया है। गौरव वर्तमान समय में भारत की पैरा बैडमिंटन टीम के चीफ कोच हैं। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय कोच अर्जुन सिंह गोराया, जसकिरन कौर, परमिंदर सिंह, रितिक सिंह गौड़ आदि ने मनदीप कौर को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।