Home उत्तराखंड लकड़ी व्यवसाई के घर से लाखों की चोरी हुई

लकड़ी व्यवसाई के घर से लाखों की चोरी हुई

बछरावां कस्बे के शिवगढ़ रोड स्थित कूटी मोहल्ला में देर रात एक लकड़ी व्यवसाई के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने साढे तीन लाख नगद के सहित दस लाख के जेवर पार कर दिए। इतनी बड़ी चोरी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
कूटी मोहल्ला निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ रिंकू सिंह शिवगढ़ रोड पर लकड़ मंडी में लकड़ी का व्यवसाय करते हैं, रात में खाना खाने के बाद मकान के नीचे वाले जिस कमरे में चोरी हुई है, उसके बगल वाले कमरे में माता प्रतापा देवी एवं उनकी पत्नी सरिता वर्मा एवं बेटे अनुराग और बिटिया अंकिता के साथ सोने चले गए।
राजेंद्र ने बताया कि इसी कमरे के सटे बगल के दूसरे कमरे में रखी अलमारी में जेवर और रुपए रखे हुए थे।
अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि मकान के बाहर एक पिकअप खड़ी हुई थी जिसके ऊपर चढ़कर मकान की दूसरी मंजिल की बालकनी पर चोर चल गए, और दूसरी मंजिल से जीने के रास्ते से उतरकर घर के नीचे आए जिस कमरे में परिवार सो रहा था, उस कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी गई। और बगल के कमरे में ताला नहीं लगा था, उस की कुंडी खोल कर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे साढे तीन लाख नगद व सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए गए।
सुबह जब राजेंद्र सिंह उठे तो दरवाजा बाहर से बंद पाया, उसी कमरे में लगे दूसरे दरवाजे को खोलकर बाहर आकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा देखकर हैरान रह गए। अपने सामान की छानबीन की तो उसमें रखे साढे तीन लाख कैश और पूरा जेवर गायब मिला। पीड़ित ने चोरी हुई जेवर व नगद रुपए को मिलाकर लगभग तेरह लाख रुपए कीमत बताया है।पीड़ित द्वारा सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया गया है, जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।