Home उत्तराखंड नगर निगम ने चंद्राचार्य चौक क्षेत्र से हटवाया अवैध अतिक्रमण

नगर निगम ने चंद्राचार्य चौक क्षेत्र से हटवाया अवैध अतिक्रमण

आपसी समन्वय रखें व्यापारी-मृदुल कौशिक
हरिद्वार। व्यापारियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम प्रशासन ने चंद्राचार्य चौक क्षेत्र में अभियान चलाते हुए व्यापारियों द्वारा सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान दुकानों के आगे सड़क पर रखे गए बोर्ड, ठेलीयों आदि को निगम प्रशासन ने हटवा दिया। कुछ व्यापारियों ने निगम की कार्रवाई का विरोध भी किया। निगम प्रशासन की और से दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर सामान जब्त करने तथा चालान किए जाने की चेतावनी भी दी गयी। चंद्राचार्य चौक व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने बताया कि कुछ व्यापारियों के सड़कों पर बोर्ड व अन्य सामान रखने तथा ठेली आदि लगने से अतिक्रमण के चलते खरीददारी के लिए आने वाले ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। व्यापार मण्डल की और से इस संबंध में नगर निगम में शिकायत की गयी थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए निगम प्रशासन की टीम ने अभियान चलाते हुए सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटवा दिया। व्यापारियों को आपसी समन्वय रखना चाहिए। व्यापारी नेता सुनील गुलाटी व दीपांकर चक्रपाणी ने कहा कि व्यापारियों को व्यवस्था के संचालन में सहयोग करना चाहिए। ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए सड़कों पर बोर्ड आदि नहीं रखने चाहिए। इस दौरान दीपक अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, विमल मल्होत्रा, पवन दवे, प्रेरित चोपड़ा, सतनाम भाटिया, योगेश वाधवा, सिद्धेश्वर चौहान, प्रेम थापा, संजय द्विवेदी आदि व्यापारी मौजूद रहे।