Home उत्तराखंड कपरोली के ग्रामीणों ने किया शहीद सम्मान यात्रा का स्वागत

कपरोली के ग्रामीणों ने किया शहीद सम्मान यात्रा का स्वागत

प्रदेश की राजधानी देहरादून में बनने वाले सैन्य धाम के निर्माण में शहीदों के आंगन की मिट्टी को एकत्रित करने के लिए आयोजित शहीद सम्मान यात्रा सोमवार को कीर्तिनगर ब्लॉक के कपरोली गांव पहुंची। यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने यात्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर शहीद मूर्ति सिंह संकरवाण के आंगन की मिट्टी को सैन्य धाम के लिए उठाया गया।
ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने बताया की कपरोली ग्राम सभा से अधिकतर लोग भारतीय सेना का हिस्सा हैं, जो की हम सभी के लिए गर्व की बात है। देश के विभिन्न हिस्सों में बार्डर पर तैनात सैनिक देश की रक्षा कर रहे हैं। शहीद मूर्ति सिंह को उनकी धर्मपत्नी सुभागा देवी और पुत्र गंभीर सिंह ने पुष्प अर्पित करके श्रदांजलि दी। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सिंह राणा ने कहा कि कपरोली इंटर कॉलेज का नाम शहीद मूर्ति सिंह के नाम हो, इसके लिए कई बार पत्राचार किया गया है, उम्मीद है जल्द ही सरकार शहीद के नाम पर कपरोली इंटर का नाम रखेगी। इस अवसर कर नायब तहसीलदार कीर्तिनगर सूरजपाल सिंह, सहायक खंड विकास अधिकारी आशा देवी, सैनिक कल्याण विभाग के ब्लॉक प्रतिनिधि कुंवर नेगी, सेवानिवृत्त कैप्टेन कुंवर सिंह मेहरा, हुकम सिंह, जोत सिंह, दिनेश राणा, समशेर भंडारी, बचनसिंह, कमल सिंह, रघुनाथ नेगी, आलम भंडारी, कुशाल सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।