कोतवाली पुलिस ने चाकू के साथ एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि शनिवार देर रात शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी बीच ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर चंद्रभागा पुल के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। टीम ने रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें उसके पास से एक चाकू बरामद किया गया। आर्म्स ऐक्ट में केस दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान मारकंडेय जायसवाल पुत्र उमेश जायसवाल निवासी चंद्रेश्वरनगर ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि चाकू के साथ हत्थे चढ़े युवक पर मुनिकीरेती में एनडीपीएस और कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम में पूर्व में केस दर्ज है।