Home उत्तराखंड शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लें युवा : मेयर

शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लें युवा : मेयर

ऋषिकेश। ऋषिकेश में शहीद ए आजम की जयंती पर उन्हें याद किया गया। विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। मंगलवार को नगर निगम परिसर में शहीद भगत सिंह की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मेयर अनिता ममगाईं ने शहीद ए आजम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ने देश के लिए हंसते हंसते जो बलिदान दिया है, उसे सदैव याद रखा जायेगा। आज की नौजवान पीढी को शहीद भगत सिंह से सीख लेकर अपने अंदर देश भक्ति की भावना पैदा करनी चाहिए। उनकी याद को संजोए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। मौके पर अनीता रैना, प्रमोद शर्मा, पंकज शर्मा, राजपाल ठाकुर, रोमा, सहगल, गुरविंदर सिंह, अजीत सिंह, चेतन शर्मा, संजय कुमार वर्मा, विवेक गोस्वामी, अक्षय खेरवाल, रूपेश गुप्ता, राजीव गुप्ता, रविंद्र बिरला, सच्चिदानंद भट्ट, राजेन्द्र बाल्मीकि, नीरज सहरावत, रंजन अंथवाल, विवेक कुमार, जोगेंद्र आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version