Home उत्तराखंड स्कूल आफ मैनेजमेंट बना वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरआल चैंपियन

स्कूल आफ मैनेजमेंट बना वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरआल चैंपियन

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल आफ मैनेजमेंट ओवरआल चैंपियन रहा। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डा. सुरेखा डंगवाल ने विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
फुटबाल में स्कूल आफ मैनेजमेंट ने स्कूल नर्सिंग को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में रोहित सुंद्रियाल और बालिका वर्ग में रिया नौटियाल अव्वल रहे। चार सौ मीटर रिले रेस बालक वर्ग में स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज और बालिका वर्ग में स्कूल आफ मैनेजमेंट विजेता रही। रस्साकशी बालक वर्ग में स्कूल आफ एग्रीकल्चर विजयी रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. डा. सुरेखा डंगवाल ने कहा पढ़ाई के साथ खेल के प्रति भी छात्र-छात्राओं की रुचि होनी चाहिए। व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर एसजीआरआर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. उदय सिंह रावत, चेयरमैन डा. अनिल कुमार मेहता, डा. आशीष कुलश्रेष्ठ, डा. अनिल थपलियाल, डा. अलका चौधरी, डा. मुकुद सकलानी, डा. विपुल जैन, डा. रमालक्ष्मी, डा. पारुल गोयल आदि मौजूद रहे।