सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को चंपावत जिले के खरही गांव स्थित साक्षी फाउंडेशन के आश्रम पहुंचे। सीएम और उनकी पत्नी ने करीब आधे घण्टे तक यहां योग ध्यान किया। उन्होंने प्रेम सुगन्ध महाराज का आशीर्वाद लिया। सीएम के दौरे को देखते हुए जिले के तमाम भाजपा नेता भी आश्रम पहुंचे थे। सीएम ने पत्रकार वार्ता में यूपी-उत्तराखण्ड के बीच परिसम्पत्तियों के बंटवारे की जानकारी दी। कहा कि 15 दिन के भीतर बंटवारे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कृषि कानून वापस लेने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार भी जताया। सीएम आश्रम में करीब 45 मिनट तक रहे। उसके बाद वह खटीमा को रवाना हो गए थे।