Home उत्तराखंड विकास के नाम पर लाखों के घपले का आरोप, सीडीओ करेंगे जांच

विकास के नाम पर लाखों के घपले का आरोप, सीडीओ करेंगे जांच

गांव में विकास कार्य के नाम पर बिना काम कराए लाखों रुपए की रकम निकाल लिए जाने की जांच मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी गई है।शिकायतकर्ता शेषदत्त शुक्ल ने जनता दर्शन में हलफनामे के साथ लिखित शिकायत की है। जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ को जांच के निर्देश दिए हैं।पूरा मामला इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत इटियाथोक से जुड़ा है।रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान शिकायतकर्ता शेषदत्त शुक्ल ने बताया,कि इसके पूर्व खंड विकास अधिकारी से जन सूचना अधिनियम के तहत ग्राम सभा इटियाथोक में विकास कार्य में खर्च हुए रकम की सूचना मांगी थी। सूचना न मिलने पर जनता दर्शन में 2016 से अब तक किए गए विकास कार्यों के नाम पर खर्च हुए रकम की निकासी को लेकर शिकायत की।आरोप है, कि ग्रामसभा इटियाथोक के तत्कालीन व वर्तमान प्रधान,पंचायत सचिव के आपसी मिलीभगत से फर्जी बिल बाउचर लगाकर विभिन्न मदों में लाखों रुपए की निकासी कर धनराशि का गोलमाल किया गया है। शिकायतकर्ता शेषदत्त शुक्ल, राजेश गुप्ता, दयाशंकर शुक्ल, तिलकराम मौर्य ने गांव में विकास कार्य के नाम पर कई लाख रुपए की निकासी कर बंदरबांट का आरोप लगाया है।शिकायतकर्ता के अनुसार ग्राम सभा इटियाथोक के विकास कार्य को लेकर भारी अनियमितता हुई है, जिसमें सरकार के करीब 80 लाख रुपए का चूना लगा है। वहीं सीडीओ द्वारा जांच किए जाने की खबर से जिम्मेदारों में हड़कंप मचा है। इस संदर्भ में प्रधान प्रतिनिधि राजेश दूबे से जब पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि राजनीतिक द्वेष के चलते उनके विरोधियों की चाल है।उन्हें फंसाने की साजिश रची जा रही है।

Exit mobile version