पछुवादून में शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ विकासनगर विधायक मुन्ना चौहान ने पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर किया। इस दौरान शहीद जवानों के घर-घर जाकर पवित्र मिट्टी एकत्र की गई। जिसे सैन्य धाम के निर्माण के लिए पहुंचाया जाएगा।
विधायक ने बताया कि शहीद सैनिकों की बहादुरी की जानकारी आने वाली पीढ़ियों को मिलती रहे, इसके लिए सरकार ने प्रदेश भर के सभी शहीद सैनिकों के घरों से मिट्टी एकत्र कर शहीद स्मारक पर पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक शहीद का नाम और शहादत की जानकारी शहीद स्थल पर मिलेगी। उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान करना देश के प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। इसके साथ ही शहीदों के परिवारों की जरूरतों का ध्यान रखना भी समाज का कर्तव्य है। बताया कि सरकार शहीदों के परिजनों को यथा संभव सहायता मुहैया करा रही है। सैनिकों के बच्चों को उचित शिक्षा व्यवस्था की जा रही है। कहा कि शहीद सम्मान यात्रा का उद्देश्य शहीद सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के साथ देश के हर नागरिक के मन में राष्ट्र सेवा की भावना को प्रेरित करना है। विधायक ने पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर विकासनगर के डाकपत्थर, अंबाड़ी, जीवनगढ़, भोजावाला, बुलाकीवाला, मेहूवाला, लक्ष्मीपुर, बरोटीवाला, जामनखाता, जमनीपुर, हरबर्टपुर, ढकरानी, ढालीपुर, कुंजाग्रांट समेत बिन्हार और लांघा क्षेत्र के गांवों में शहीदों के घर घर जाकर मिट्टी एकत्र करने के साथ ही उनके परिजनों का हालचाल जाना। कहा कि सभी शहीदों के परिवारों को उचित सम्मान देना सरकार की प्राथमिकता है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह, रोशन नेगी, सुरेश तोमर, गजेंद्र चौहान, तेनजिंग नामखा, रण सिंह, भीम सिंह, राकेश अमोली, जितेंद्र कुमार, मौ. खालिद आदि मौजूद रहे।