Home उत्तराखंड शहीद सम्मान यात्रा को झंडी दिखा कर रवाना किया

शहीद सम्मान यात्रा को झंडी दिखा कर रवाना किया

उत्तराखंड के सैनिकों का देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान रहा : चौहान
अल्मोड़ा। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने मंगलवार को चौघानपाटा से शहीद सम्मान यात्रा को झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरो की भूमि है। यहां के सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। यही नहीं सीमाओं की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून आगमन पर प्रदेश में चारधाम के तर्ज पर पांचवा सैन्यधाम को लेकर राय जाहिर की थी। यह परिकल्पना साकार हो रही है। प्रदेश सरकार पांचवा सैन्यधाम बना रही है। उन्होंने कहा कि इस सैन्यधाम में सैनिकों की गौरव गाथा को अंकित किया जाएगा जिससे आने वाली पीढ़ी उनके सर्वोच्च बलिदान को याद कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य के 1734 शहीदों के परिवारों के घर की मिट्टी एक कलश में सैन्यधाम में पहुंचायी जानी है। उन्होंने कहा कि सम्मान स्वरूप एक ताम्रपत्र शहीदों के परिवारों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश की रक्षा में महत्वपूर्ण स्थान रखता है राज्य के सैनिक देश की रक्षा में हर युद्व में शहीद हुए है।